Tuesday, April 7, 2020

पढ़ाई बंद और संघर्ष की शुरुआत (Stop studying and start struggle)


                                           पढ़ाई बंद और संघर्ष की शुरुआत 

                                                 



मैं अब काम करने लग गया  ( १० वी  के तुरंत बाद )अब मैं इतना पढ़ा लिखा तो था नहीं
मैंने एक फैक्ट्री मैं लेबर का काम करना मंजूर कर लिया , एक १७ साल का लड़का जिसका वजन ५०-५५ किलो था उसे ८०-९० किलो के लोहे के रोल , तार के बंडल  उठा कर रखने का काम करना पढ़े , कैसे लगता हैं , पर मैंने हिम्मत नहीं हारी।

 मैं काम करता गया अपना परिवार जो चलाना था जिस मैं मेरे दो छोटे भाई भी थे , मेरे पिता की इतनी आय भी नहीं थी , मैंने हिम्मत नहीं हारी , महीने लेबर का काम करने के बाद मैंने एक दिन अख़बार मैं पढ़ा की  एक ऑफिस बॉय की जरुरत हैं डी डी मोटर्स मेरे ही शहर में। 

                                              
                                              


मैं इंटरव्यू देने चला गया , उस ऑफिस मैं कोई जगह थी ही नहीं , मालिक ने मजाक उड़ाते हुए मुझे बोलै यह अख़बार अगर तुम पढ़ दो तो तुम्हारी नौकरी पक्की , अब अख़बार था इकोनॉमिक्स टाइम्स , मैंने हिम्मत करके पढ़ दिया , वहा का मालिक पानी पानी हो गया उसने ईमानदारी से मुझे बता दिया बेटा मेरे पास कोई नौकरी नहीं हैं ,अगर कोई भी नौकरी हुई तो मैं तुम्हे बुला लूंगा ,मैं बहुत दुखी हो गया ,उसी के पास एक आदमी बैठा हुआ था उसने मुझे अपना कार्ड दिया और बोला बेटा इस पते पर जाना , समझो तुम्हे नौकरी मिल गयी, उस आदमी का नाम था अशोक.  

अगले दिन मैं उसकी फैक्ट्री मैं चला गया जो की  इंडस्ट्रियल एरिया  मैं थी , उसने मुझे पूछा बेटा अगर तुम आगे पढ़ना चाहते हो तो मैं तुम्हे पढ़ाऊंगा , मैंने कहा नहीं मुझे नहीं पढ़ना , मुझे नौकरी ही चाहिए और उसने मुझे नौकरी दे दी.  



मैं काम करने लग गया , करीब २००० रूपए मेरी तनख्वाह थी , यह फैक्ट्री मेरे पापा की फैक्ट्री के काफी करीब थी , मैंने अपने मालिक अशोक जी को कहा सर मेरे पास तो आने जाने का साधन भी नहीं हैं उसने कहा मैं तुम्हे साइकिल ले दूंगा , और उसी दिन मुझे साइकिल भी मिल गया ऐसा लगा पता नहीं क्या मिल गया


                                                   
                                               
_________________________________________________________________________________



English Translation:  Stop studying and start struggle


Now I started working (soon after 10th), now I did not read so much

I accepted labor work in a factory, a 14-year-old boy weighing 50-55 kg had to do the work of picking up 60-90 kg of iron rolls, wire bundles, but how it seems I did not lose courage.

 I went to work, I had to run my family, I had two younger brothers also, my father did not even have this much income, I did not lose courage, after working for 3 months of labor, I read a newspaper one day that an office boy DD Motors is needed in my own city.

I went to interview, there was no place in that office, the boss jokingly told me this newspaper, if you read it, your job was confirmed, now the newspaper was Economics Times, I dared to read it.

The owner of there got embarrassed. He honestly told me, son, I have no job, I will call you if there is any job, I got very sad, there was a man sitting near by. He gave me his card. And said son come to this address, you got a job, that man's name was Ashok.

The next day I went to his factory which was in the industrial area, he asked me son if you want to study further, I will teach you, I said no I do not study, I want a job and he gave me a job.

I started working, my salary was about 2000 rupees, this factory was very close to my father's factory, I told my boss Ashok ji, Sir, I don't even have the means to come to him, he said, I will take you bicycle, And on the same day I got a bicycle too, so I don't know what I got.

शुरुआत से आगे (From the Beginning)


                                       शुरुआत से आगे 
                                                     



अब वह लड़का १०वी कक्षा मैं हो जाता हैं उसी स्कूल मैं , जहा पर उसके नए दोस्त बनते हैं एक का नाम था मेंडी  और एक का था रोमी और एक पुराना था जिसका नाम था नीरज  और एक का नाम था धरम  उसके अब चार दोस्त थे , सिलसिला वैसे ही चलता रहा , उस लड़के ने जवानी मैं कदम रखा तो स्कूल के समय मैं ही उसे एक लड़की से मोहब्बत हो गयी , उसका नाम था रजनी  , लेकिंग कभी भी उसने उसे बताया नहीं , उसने वह बात अपने दिल में ही रखी , समय यू ही बीतने लगा , वह पर एक लड़की थी जो उस लड़के को चाहती थी , उस लड़के  की बहिन भी उसी की क्लास मैं पड़ती थी , एक लड़की ने उस लड़के की बहन  को कहाँ की मैं आपके भाई को चाहती हु , उस लड़के की सिस्टर ने अपने भाई को बुलाया और कहा की मेरी एक सहेली आपको बहुत चाहती हैं मैंने देखा वह लड़की वहा बैठी ही है , उस लड़के की बहिन बाहर  चलीं  गयी , वह लड़का एक कोने मैं बैठा रहा और वह लड़की एक कोने मैं बैठी रही , उस लड़की ने उस लड़के को पानी पूछा जो उसने पहले ही पिया हुआ था , उस लड़के ने जवाब दिया मैं किसी का जूठा नहीं पीता, इतना कहने के बाद वह वहा से चला गया यह कह कर अपनी बहिन को कहकर की उस की मम्मी जाएगी , अब मैं जाता हु , उसके बाद वह लड़का चला गया , दोबारा वह उस लड़की से नहीं मिला. 

वह लड़का रजनी  को ही देखता रहता स्कूल में पर,  कहने की हिम्मत नहीं कर पाया फिर उस लड़के की बहन की एक सहेली थी मीनाक्षी , उस लड़के को चैस ( शतरंज ) खेलने का बहुत शौक था और उस लड़की मीनाक्षी को भी चैस (शतरंज )खेलने का बहुत शौक था , उस लड़के की बहन  के पास एक दिन मिनाक्षी  आयी हुई थी , उस लड़के की बहन  ने बोला  यह भी चैस खेलती हैं , मैंने कहा मुझसे बेहतर नहीं , उसने चैलेंज ले लिया और कहा अगर मैं हार गया तो वह वही करेगी जो मैं कहूंगा मैंने बोलै हटो यार मैंने अच्छे अच्छे लोगो को हराया हैं , फिर उस लड़के ने एक बाज़ी लगा ही ली , आखिर मैं मैंने उस लड़की मिनाक्षी को हरा ही दिया , उसने कहा बोलो क्या चाहते हो , मैंने कहा नमस्ते और चला गया अगले दिन मैं स्कूल गया , स्कूल में आधी छूटी के समय मेरे बैग मैं एक पेठे का लिफाफा पड़ा हुआ था . 

मैं आज तक नहीं समझ पाया वह किसने रखा था , वह मैंने तो खाया नहीं , स्कूल वाले मेरे दोस्तों ने दुआ देते हुए  खा गए , दसवीं का पेपर हो गया क्लास भी ख़तम हो गयी , क्योकि स्कूल ही दसवीं तक था 

अब आगे मेरे माँ बाप की हिम्मत नहीं थी पढ़ाने की.... 
                                           


_________________________________________________________________________________

English Translation:  From The Beginning


Now that boy is in 10th standard, in the same school, where his new friends are made, one was named Mendi and one was Romi and one was old, Neeraj and one was named Dharam, now he had four friends. The sequence continued like that, when the boy stepped in his youth, I fell in love with a girl at school, her name was Rajni, but never did she tell her, she kept that thing in her heart.

As time went on, she was a girl who wanted that boy, that boy's sister also used to be in the same class, a girl said to the boy's sister where I want your brother, that boy's Sister called her brother and said that one of my friends wants you very much. I saw that girl is sitting there, that boy's sister went out, that boy is sitting in one corner and that girl is sitting in one corner.

The girl asked the boy for the water that the girl had already drunk, the boy replied that I did not drink anyone's drink, after saying this he left the place saying to his sister that he did Mom will come, now I go, after that the boy left, he did not meet the girl again.

The boy kept watching Rajni at school but could not dare to say. Then the boy's sister had a friend Meenakshi, that boy was very fond of playing chess (chess) and that girl Meenakshi also got chess (chess). Was very fond of playing, that boy's sister had come to Minakshi one day, the boy's sister said that she also plays Chase, I said no better than me.
She took the challenge and said if I lose she will do what I say.

 I said move, I beat the good guys, then that guy took a stake, after all I beat that girl Minakshi, she said, "Tell me what you want, I said hello and went

The next day I went to school, I had a Pethe envelope in my bag at half-time.

Till today, I could not understand who had kept it, I had not eaten it, my friends at school ate it while praying, the tenth paper was finished and the class was finished, because the school itself was till tenth.

Now my parents did not have the courage to teach further…